नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की। बीसीसीआई ने अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया ए का कप्तान नियुक्त किया है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और हाल ही में टी20 एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में 30 वर्षीय अय्यर को कप्तानी सौंपे जाने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बीसीसीआई के इस फैसले में एक बड़ा संकेत एक छुपा है। उन्होंने कहा कि अय्यर आने वाले समय भारत के लिए तीन फॉर्मेट में से कम से कम दो में खेलते हुए नजर आएंगे। आकाश ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, 'श्रेयस अय्यर कप्तान बनाए गए हैं। ...