नई दिल्ली, मई 1 -- पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब की टीम ने तय समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं किए जिसकी वजह से कप्तान पर यह जुर्माना लगाया गया है। फ्रेंचाइजी की यह इस सीजन पहली गलती है जिस वजह से सजा सिर्फ कप्तान को दी गई है, अगर आगामी मैचों में पंजाब किंग्स इस गलती को दोहराती है तो पूरी टीम को दंड भुगतना पड़ सकता है। बता दें, पंजाब किंग्स ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। पंजाब इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं सीएसके टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है। यह भी पढ़ें- जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें IPL द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, "पंजाब किंग्स के कप्तान श्र...