नई दिल्ली, जून 4 -- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी PBKS ने आरसीबी को 190 के स्कोर पर रोक दिया था। हर एक गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया, मगर जब बात स्कोर का पीछा करने की आई तो पंजाब की टीम डरी-सहमी नजर आई और फाइनल का प्रेशर नहीं झेल पाई। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट आरसीबी के लिए अहम रहा। वो कहते हैं ना राज के गिरने के बाद प्रजा अपने आप टूट जाती है। RCB vs PBKS फाइनल के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। आईए एक नजर पंजाब किंग्स की हार के 5 कराणों पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप से लेकर पर्पल कैप और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट.कौन क्या जीता? देखें LISTओपनर्स ने नहीं दिखाया इंटेंट IPL 2025 में पंजाब किंग्स की सफलता ...