नई दिल्ली, मई 27 -- उसने खिलाड़ियों का भरोसा कमाया है। उसमें कप्तानी के लिए चिंगारी है। ये शब्द हैं पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रहे रिकी पोन्टिंग के। और ये शब्द किसके लिए हैं? श्रेयस अय्यर के लिए। वही अय्यर जिन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। वही अय्यर जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। पोटिंग अय्यर की कप्तानी पर फिदा हैं। संतुष्ट हैं कि टीम ने अय्यर पर जो निवेश किया, उसको उन्होंने वसूलवा दिया है। पंजाब किंग्स ने सोमवार को आईपीएल लीग स्टेज के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह टीम 11 साल बाद पहली बार आईपीएल में लीग स्टेज को टॉप-2 में रहकर फिनिश किया है। फिलहाल पर 19 अंक के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है...