चंडीगढ़, जून 5 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के आउट होने के तरीके पर कटाक्ष किया और इसे 'दंडनीय अपराध' करार दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB ने आखिरकार प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी के लिए 18 साल का इंतजार खत्म कर दिया। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को उन्होंने छह रन से हराया। पंजाब किंग्स एक समय पर इस मैच में अच्छी स्थिति में थी, लेकिन श्रेयस के विकेट ने आरसीबी को आगे कर दिया था। श्रेयस अय्यर का विकेट पंजाब किंग्स के लिए टर्निंग पॉइंट था। रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर वे दो गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। श्रेयस अय्यर के आउट होने के तरीके पर बोलते हुए योगराज सिंह न...