नई दिल्ली, मार्च 2 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात ओवर तक 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन अय्यर और अक्षर से संयम से खेलते हुए टीम की वापसी कराई। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच चौथे विकेट के लिए 136 गेंद में 98 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया, जोकि वनडे फॉर्मेट में उनका सबसे धीमी फिफ्टी है। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 75 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। जोकि उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 74 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे। श्रेयस अय्यर ने रविवार को अक्षर के साथ पारी को संभाला और भारत को दबाव...