नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा लाजवाब कैच पकड़ा कि फैंस को कपिल देव की याद आ गई। हालांकि श्रेयस अय्यर इस कैच को पकड़ने के बाद थोड़ा असहज दिखे, ऐसा लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आया है, जिस वजह से वह मैदान छोड़कर भी बाहर चले गए। उनके इस शानदार प्रयास से भारत को विकेट तो मिला, मगर अय्यर की चोट ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है। उम्मीद है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर ना हो और वह जल्द मैदान पर वापसी करें।इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर यहां देखें श्रेयस अय्यर ने यह गजब का कैच 34वें ओवर में हर्षित राण...