नई दिल्ली, मई 30 -- IPL 2025 क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने जीत दर्ज करके आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जबकि पंजाब किंग्स के लिए टूर्नामेंट अभी समाप्त तो नहीं हुआ, लेकिन फाइनल में पहुंचना कठिन हो गया है। पंजाब किंग्स अभी भी क्वालीफायर 2 के जरिए फाइनल में प्रवेश कर सकती है। यही कारण है कि श्रेयस अय्यर ने कहा है कि वे लड़ाई जरूर हारे हैं, लेकिन जंग नहीं हारे। क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स को एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होगा। ये मुकाबला गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 8 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में श्रेयस अय्यर ने कहा, "यह भूलने वाला दिन नहीं है, लेकिन ड...