नई दिल्ली, मई 5 -- श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में कप्तानी के अपने छोटे से करियर में बड़े-बड़े कमाल किए हैं। वे तीन टीमों की कप्तानी करने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जबकि दो टीमों को कप्तानी करते हुए आईपीएल फाइनल तक का सफर तय कराने वाले वे एकमात्र कप्तान हैं। इसके अलावा अब वे बल्ले से कप्तान के तौर पर कमाल कर रहे हैं और महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। श्रेयस अय्यर अब आईपीएल में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा बार सीजन में 400 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस अय्यर ने वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल में बतौर कप्तान सीजन में सबसे ज्यादा बार 400 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने सात बार कप्तान के तौर पर आईपीएल के सीजनों में ...