नई दिल्ली, अगस्त 21 -- टी20 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन मंगलवार 19 अगस्त की दोपहर को हुआ था। इस बात को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं कि उनका चयन 15 सदस्यीय टीम में क्यों नहीं हुआ? पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और आर अश्विन समेत कई दिग्गजों ने सिलेक्शन कमिटी से सवाल भी किया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रेयस को नहीं चुने जाने का कारण भी बताया था, लेकिन इसमें उन्होंने जाने अनजाने में एक झूठ भी बोल दिया था। अब पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सिलेक्शन कमिटी से एक बड़ा सवाल किया है और पूछा कि आपके पास जब 17 सदस्यीय टीम चुनने की लिबर्टी थी तो आपने ऐसा क्यों नहीं किया? सिलेक्शन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वे 15 सदस्यीय टीम ही पिक कर सकत...