नई दिल्ली, जून 8 -- श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को भले ही आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ हो रही है। कप्तान ने अनकैप्ड प्लेयर्स से भरी हुई टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया, जहां उनको महज 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल के कुछ दिन बाद पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपने कप्तान की तारीफ की। उन्होंने उस बात का भी जिक्र किया, जब श्रेयस अय्यर उन पर गुस्सा थे। इसको लेकर उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर से असल में उनको थप्पड मिलना चाहिए था। शशांक सिंह ने कई लोगों की राय दोहराते हुए कहा है कि वर्तमान में टी20 क्रिकेट में विश्व में अय्यर से बेहतर कोई कप्तान नहीं है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कह...