नई दिल्ली, मई 24 -- चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार 24 मई को इंग्लैंड के दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है। हालांकि, इस टीम में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है, बावजूद इसके कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की अनुपस्थिति में मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कह दिया है कि टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है। डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज और कप्तान करने के बावजूद श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है। हालांकि, वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर उनको फिर से ब...