नई दिल्ली, अगस्त 14 -- 2023 की शुरुआत में जब श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे, तब से ही मानों उनकी किस्मत उनसे रूठ गई है। वह रिकवरी कर कई बार टीम में वापस आए, मगर नियममित तौर पर अपनी जगह नहीं बना पाए। तीनों फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के करियर में एक समय ऐसा आ गया था कि वह ना तो टेस्ट और ना ही वनडे और टी20 की टीम में अपनी जगह बना पा रहे थे। 2024 में विराट कोहली के अचानक चोटिल होने की वजह से अय्यर को वनडे टीम में तो जगह मिल गई, मगर टेस्ट और टी20 के दरवाजे वह अभी भी खड़खड़ा रहे हैं। अजीत अगरकर साफ कर चुके हैं कि अय्यर की टेस्ट टीम में अभी जगह नहीं बनती, मगर टी20 का क्या? यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा कप्तान नहीं रहे होते तो XI में जगह नहीं मिलती...पठान ने क्यों कहा? श्रेयस अय्यर आईपीएल से लेकर मुंबई टी20 लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लग...