नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा दावा किया है। एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अय्यर को एशिया कप स्क्वाड के 5 स्टैंडबॉय खिलाड़ियों की लिस्ट में भी नहीं रखना दिखाता है कि निकट भविष्य में उन्हें टी20 टीम में नहीं लिया जाएगा। वह टीम इंडिया के टी20 स्कीम में ही नहीं हैं। इंडिया टुडे के कार्यक्रम में कार्तिक ने कहा कि कोई खिलाड़ी जितना कर सकता है, वो सब कुछ श्रेयस अय्यर ने किया। उससे भी ज्यादा किया फिर भी उन्हें नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, 'श्रेयस अय्यर संभवतः उन कुछ खिलाड़ियों में हैं जो डोमेस्टिक क्रिकेट में वापस लौटे, मुंबई को टाइटल जिताने के लिए जो कुछ भी संभव हो सकता है, वो सब किया। आईपीएल में लौटे। कप्तान के तौर पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन ...