नई दिल्ली, मई 25 -- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को IPL 2025 के 66वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब को यह हार तब मिली जब टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए। इस हार के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। वह आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो 4 बार 200 प्लस के टारगेट को डिफेंड नहीं कर पाए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ा है। यह भी पढ़ें- खुशकिस्मत हूं कि.टेस्ट टीम में वापसी पर करुण नायर का पहला रिएक्शन पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट और 3 गेंदें शेष रहते हासिल किया। दिल्ली की जीत के हीरो युवा समीर...