नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- श्रेयस अय्यर अब खतरे से बाहर हैं। उनके फैन्स और शुभचिंतकों में राहत है। वन डे इंटरनेशल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट लेते समय श्रेयस के स्प्लीन में गंभीर चोट आई है। उनकी इस चोट ने कई लोगों को अमिताभ बच्चन के साथ 43 साल पहले हुआ कुली वाला हादसा याद दिला दिया। शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में अमिताभ बच्चन की भी स्प्लीन में चोट आई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया था।रुकने लगी थी पल्स... श्रेयस अय्यर स्प्लीन में चोट के चलते आईसीयू पहुंच गए। ऐसी ही इंजरी अमिताभ बच्चन को कुली के सेट पर आई थी। पुनीत इस्सर के साथ फाइट सीन था। टाइमिंग में गड़बड़ी हुई और अमिताभ को मेज का किनारा लग गया। उनको जबरदस्त इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन हालत बिगड़ती जा रही थी। एक ऐसा पॉइंट...