नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उपकप्तान श्रेयस अय्यर के 11 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज में खेलने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। श्रेयस अय्यर को अभी तक फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है। 9 जनवरी को उनको फिटनेट सर्टिफिकेट बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिल सकता है, लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का ऐलान होना है। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे एक और सीरीज से बाहर हो सकती है। हालांकि, उस सीरीज के समय ही वह क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं। दरअसल, श्रेयस अय्यर 25 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित सीओई पहुंचे थे, जहां उन्होंने बैटिंग से लेकर फील्डिंग ड्रिल किए। बल्लेबाजी में कोई समस्या नेट्स में नहीं दिखी, लेकिन फिर भी उनको फिट घोषित नहीं...