नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे के दौरान चोटिल होने वाले भारतीय उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लेते समय श्रेयस अय्यर की बाईं पसली में झटका लग गया था, जिस वजह से उन्हें क्रिकेट से कम से कम तीन हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खेल से बाहर रहना पड़ सकता है। शुरुआती जांच में इसका पता लगा है, फाइनल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। श्रेयस अय्यर को हेयरलाइन फ्रैक्चर होने का भी डर है, अगर ऐसा होता है तो वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। यह भी पढ़ें- WWC सेमीफाइनल शेड्यूल से उठा पर्दा, जानें भारत का मैच किससे और कब? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत को 30 नवंबर को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओव...