नई दिल्ली, जून 13 -- IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ट्रॉफी का मकसद लिए टी20 मुंबई 2025 में उतरे थे। यहां भी वह अपनी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे थे। हालांकि खिताबी मुकाबले में उनके हाथ फिर निराशा लगी क्योंकि वह ट्रॉफी के करीब पहुंचकर एक बार फिर चूक गए। गुरुवार, 12 जून को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में उनकी टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पिछले 10 दिनों में श्रेयस अय्यर यह दूसरा फाइनल हारे हैं। यह भी पढ़ें- कालिस से आगे निकले रबाडा, अफ्रीका के लिए सबसे विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बनेरोमांचक मैच में मिली हार टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सोबो मुंबई फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पावरप्ले में टीम ने...