नई दिल्ली, मई 19 -- आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने फ्रंट पर रहते हुए टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया। इसके बाद सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर के ऊपर निशाना साधा है। गावस्कर ने कहाकि केकेआर में श्रेयस अय्यर का क्रेडिट खा गए। टीम को श्रेयस ने चैंपियन बनाया, लेकिन सारी क्रेडिट गौतम गंभीर को दी गई। उन्होंने कहाकि सीजन की शुरुआत में गौतम ने केकेआर के मेन्टॉर के रूप में ज्वॉइन किया था। आईपीएल का खिताब जीतने के बाद पूरा नैरेटिव गौतम गंभीर के लिए चलाया गया, जबकि इसके हकदार श्रेयस अय्यर थे। बता दें कि पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। पूरा श्रेय किसी और को दियासुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहाकि पिछले सीजन में आईपीएल खिताब जीतने का क्रेडिट ...