नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Shreyas Iyer Injury Update: भारत की वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की हालत नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है। अच्छी बात ये है कि श्रेयस अय्यर को अब आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि, एक समय ऐसा था जब श्रेयस अय्यर की जान को खतरा था, क्योंकि उनकी चोट गंभीर थी और इंटरनल ब्लीडिंग से मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया था। बीसीसीआई ने टीम के डॉक्टर को उनकी बारीकी से निगरानी करने के लिए नियुक्त किया है और समझा जाता है कि 30 वर्षीय अय्यर की हालत में सुधार हो रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अब आईसीयू से बाहर हैं और उनकी हालत में सुधार है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे और अंतिम वनडे में पीछे की ओर जाकर डाइव लगाकर कैच लेते समय उनको पसलियों में चोट लगी थी, जिसके बाद वे मै...