नई दिल्ली, अगस्त 19 -- श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं गया, जिससे अनेक क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट हैरान हैं। टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तो अय्यर को लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से बहुत तीखा सवाल पूछा है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि अगर सिलेक्टर को लगता है कि अय्यर मजबूत दावेदार हैं तो फिर रिजर्व प्लेयर के रूप में भी क्यों नहीं चुना। 30 वर्षीय बल्लेबाज आईपीएल 2025 में शानदार लय में था। अय्यर ने ना सिर्फ बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया बल्कि अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। अय्यर ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में खेला था। अय्यर को भारतीय टी20 टीम में नहीं चुने जाने के बारे में जब मंगलवार ...