जमुई, नवम्बर 21 -- जमुई । नगर संवाददाता जमुई विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक और गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर श्रेयसी सिंह के मंत्री पद की शपथ लेते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। जैसे ही टीवी स्क्त्रीन पर श्रेयसी सिंह को शपथ लेते देखा गया, कार्यकर्ता उत्साहित होकर सड़कों पर निकल पड़े और शहर में जुलूस निकालते हुए अपनी खुशी व्यक्त करने लगे। जुलूस शिल्पा विवाह भवन से निकलकर कचहरी चौक पहुंचते ही माहौल और भी जोशीला हो गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई। इस दौरान श्रेयसी सिंह जिंदाबाद', 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद', 'अमित शाह जिंदाबाद' और 'वंदे मातरम' के नारों से वातावरण गूंज उठा। खुशी के इस माहौल में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और आतिशब...