समस्तीपुर, नवम्बर 13 -- समस्तीपुर। सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुड़मा गांव के समीप बीते 8 नवम्बर को श्रेडिंग व अनश्रेडिंग वीवीपैट की पर्चियां मिलने के मामले में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की। एसपी के द्वारा उन्हें कांड के अनुसंधान की प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक के समापन पर, सभी प्रत्याशी व अधिकृत प्रतिनिधियों ने कांड के अनुसंधान पर संतोष व्यक्त किया। सभी ने माना की वह श्रेडिंग व अनश्रेडिंग पर्चियां कमिशनिंग के दौरान की थी। साथ ही उन सभी प्रतिनिधियों के द्वारा उक्त संदर्भ में अपने स्तर से भी आमजनों के साथ-साथ अपने-अपने अभिकर्ताओं एवं संबंधित दलों के वरीय प दाधिकारियों को भी अवगत कराने की बात कही गई। बता दें की कमिशनिंग वाल...