ललितपुर, नवम्बर 5 -- जुगल किशोर जी महाराज बाला जी धाम डोडाघाट तालाबपुरा प्रांगण में श्रीबाला जी मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णमासी के शुभ अवसर पर मंगलवार को श्री 1008 मेहंदीपुर बालाजी सरकार के हवनोत्सव में हजारों भक्तों ने आहुतियां दीं। भगवान को छप्पन भोग लगाया गया और भक्तों भंडारे में प्रसाद गृहण किया। प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णमासी के शुभ अवसर पर जुगल किशोर जी महाराज बाला जी धाम डोडाघाट तालाबपुरा प्रांगण में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है। इस बार हवनोत्सव के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित होकर श्री बाला जी सरकार के समक्ष अपने कष्टों के निवारण को अर्जी लगाकर मनौती मांगी और सरकार से उसको पूर्ण करने को प्रार्थना की। सारा मन्दिर प्रांगण व आस पास का वातावरण जयकारों से गुजायमान होकर धर्ममय हो...