बरेली, अगस्त 1 -- नवाबगंज। उत्तराखंड के जनपद अल्मोडा में स्थित जागेश्वर धाम को कस्बे से दो दर्जन श्रृदालुओ का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था वहां पांच दिवसीय भंडारा करेगा। जत्थे में शामिल श्रृद्धालुओं को समाजवादी पार्टी के नवाबगंज विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल गंगवार ने फूलमाला पहना कर व अंग वस्त्र पहना कर रवाना किया। यह जत्था वहां पांच दिवसीय भंडारा करेगा। सुडियावा गांव के प्रधान उमेन्द्र गंगवार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में नवाबगंज से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । उन्होने क्षेत्र के लोगो से जागेश्वर धाम पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। इसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख तेज प्रकाश गंगवार, मुन्ना गंगवार, द्वारिका प्रसाद, वीरपाल, ऋषभ शर्मा,देवेश कुमार, वीरेन्द्र पाल, सत्यदेव गंगवार, राजू शर्मा ,तोताराम, सुरेन्द्र कुमार, सत्यप...