कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर देहात, संवाददाता। बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को मैथा के बैरी असई गांव स्थित रामजानकी महाविद्यालय में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें भारी भीड़ जुटी। वहीं राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारिसी समेत अन्य लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती आयोजन समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य वक्ता जयनारायण कुरील 'मुकेश' क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के जीवन संघर्ष और प्रेरणादायी विचारों पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति से हुई। मुख्य वक्ता जयनारायण कुरील 'मुकेश' ने कहाकि बाबा साहब ने ...