गंगापार, अक्टूबर 31 -- कार्तिक शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी से कार्तिक पूर्णिमा तक प्रतिवर्ष श्रृंग्वेरपुर में होने वाला राष्ट्रीय रामायण मेला इस बार एक नवंबर शनिवार से पांच नवंबर बुधवार तक चलेगा। राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण पांडेय, उपाध्यक्ष जेएन यादव, सियाराम सरोज, कोषाध्यक्ष पंडित काली सहाय त्रिपाठी, महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री दूधनाथ पटेल, अमित द्विवेदी व अन्य जिम्मेदारों ने मिलकर तैयारी पूरी कर ली है। कार्यालय प्रभारी अमित द्विवेदी ने बताया कि इस बार गांव गांव पहुंचकर लोगों से मिलकर निमंत्रण पत्र देकर 36 वें राष्ट्रीय रामायण मेला में पहुंचने के लिए अपील किया गया है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ अमृत अभिजात और आईएएस प्रयागराज मंडल सौम्या अग्रवाल के मार्गदर्शन मे...