गंगापार, दिसम्बर 2 -- श्रृंग्वेरपुर में अंतिम संस्कार से जुड़ी लम्बे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। श्रृंग्वेरपुर में नया शवदाह गृह निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। पुराने दो शवदाह गृहों की जर्जर चद्दरें हटाने का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य पूरा होते ही नए शवदाह गृह का निर्माण औपचारिक रूप से शुरू होने की उम्मीद है। पप्पू पांडेय समेत क्षेत्र और ग्रामवासियों के अनुसार, बरसात के दिनों में पुराने शवदाह गृह में पानी भर जाने और चद्दरों के टूटकर गिर जाने से अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी परेशानी होती थी। कई बार अंतिम संस्कार के लिए आने वाले परिवारों को बारिश में भीगकर इंतजार करना पड़ता था। आसपास कीचड़ और गंदगी होने से माहौल और भी दुश्वार हो जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ब...