गंगापार, अक्टूबर 10 -- शुक्रवार को गाजे बाजे घोड़े बग्घी के साथ कलश यात्रा श्रृंग्वेरपुर पहुंची। यहां पहले से मौजूद असंख्य राम भक्तों ने जय श्री राम के जोरदार जयकारे से स्वागत किया। प्रख्यात राम कथावाचक राजनजी ने मां गंगा, मां शांता का विधिवत पूजन किया। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। ग्राम परानूपुर थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ में आनंद पांडेय द्वारा आयोजित राम कथा की भव्य कलश यात्रा शुक्रवार को कथा स्थल ग्राम पर परानूपुर से सुबह प्रस्थान करके श्रृंग्वेरपुर धाम तक आई। कलश यात्रा परानुपुर से प्रारंभ होकर टिकुरीदशरथपुर, अहिबरनपुर, किलहनापुर, मलाकारजाकपुर होते हुए बिजलीपुर श्रृंग्वेरपुर धाम में संपन्न हुई। आयोजक आनन्द पांडेय ने परानूपुर में 11 अक्तूबर से राजन जी द्वारा गाई जा जाने वाली रामकथा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।

हिंदी हि...