गंगापार, नवम्बर 20 -- श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध श्रृंग्वेरपुर धाम में गंगा के इस पार से उस पार तक बन रहा सिक्स-लेन पुल इन दिनों क्षेत्र की बड़ी पहचान बनकर उभर रहा है। 819 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा 1200 मीटर लंबा यह विशालकाय पुल न केवल निर्माण तकनीक के कारण चर्चा में है, बल्कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक भी पहुँच रहे हैं। गंगा के तट पर स्थित यह प्राचीन स्थल जहां धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, वहीं अब आधुनिक विकास की बड़ी परियोजनाओं का केंद्र भी बनता जा रहा है। पुल का निर्माण क्षेत्र के भू-आकृतिक स्वरूप और नदी की गहराई को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीक से किया जा रहा है। श्रृंग्वेरपुर धाम 132 किलोमीटर लंबे राम वन गमन मार्ग का अहम हिस्सा है। भाजपा नेता एवं मीडिया प्रभारी उमेश ति...