गंगापार, नवम्बर 3 -- श्रृंग्वेरपुर धाम का 36 वां राष्ट्रीय रामायण मेला अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं रहा। यह संस्कृति, कला और भक्ति का ऐसा संगम बन गया है जो हर भक्त के मन में रामभक्ति की ज्योति जगा रहा है। रामायण मेला में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकनृत्य ने पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय कर दिया है। कृति श्रीवास्तव एंड ग्रुप प्रयागराज के द्वारा डढ़िया का प्रोग्राम करके खूब वाहवाही बटोरी। मेले का मुख्य पंडाल शाम ढलते ही रोशनी से जगमगा उठता है। साथ ही पूरा परिसर "जय श्रीराम" के उद्घोष से गुंजायमान हो उठता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामायण मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बाल कृष्ण पांडेय, उपाध्यक्ष जे एन यादव, सियाराम सरोज, कोषाध्यक्ष पंडित काली सहाय त्रिपाठी महामंत्री उमेश चन्द्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी आदि पदाधिकारियो...