गंगापार, नवम्बर 27 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने श्रृंग्वेरपुरधाम में गुरुवार को 44.97 करोड़ रुपये की 22 पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय रामायण मेला प्रांगण में मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि श्रृंग्वेरपुरधाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर 16 परियोजना का शिलान्यास किया गया और छह परियोजना का लोकार्पण किया गया। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी कार्य निश्चित समय में पूरा करना है। केंद्र में मोदी और राज्य में योगी के नेतृत्व में तय समय में गुणवत्ता के साथ परियोजना पूरी हो रही है। जयवीर सिंह ने कहा धन की कोई कमी नहीं है। जिन परियोजनाओं का ल...