गंगापार, फरवरी 23 -- संत निरंकारी मिशन के संस्थापक सदगुरु बाबा हरदेव के जन्मदिन पर रविवार को श्रृंग्वेरपुरधाम में समागम के सेवादारों ने स्वच्छता अ​भियान चलाया। स्वच्छता अ​भियान में जनपद के घनाराम का पूरा, नवाबगंज, कौड़िहार, सोरांव, मऊआइमा के साथ ही पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के सकरदहा, बिहार, बाघराय के करीब एक हजार दो सौ सेवादारों ने हिस्सा लिया। अ​भियान के तहत श्रीराम घाट, विद्यार्थी घाट, श्मसान घाट, संस्कृत महाविद्यालय परिसर, यात्री सेड, निषाद राज उद्यान, पर्यटक सुविधा केंद्र समेत धाम के प्रत्येक मार्गों पर भी साफ सफाई की गयी। इस मौके पर मुखी किशोरीलाल मौर्य, मऊआइमा के अभयराज निषाद राज, सोरांव के रामलखन यादव, सेवादल संचालक रत्नेश मिश्र, रामचंद्र पटेल, कमल पटेल व आलोक के साथ ही गणेश मौर्य ने धाम क्षेत्र के स्व्च्छता अ​भियान में अहम भूमिका निभ...