लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कजरा थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि धाम में कथित अनियमितताओं, मनमानी और धमकी भरे व्यवहार के खिलाफ स्थानीय आदिवासी समुदाय का आक्रोश गुरुवार को खुलकर सामने आया। बड़ी संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के पास प्रदर्शन करते हुए धाम की पूरी व्यवस्था की जांच, सुरक्षा उपलब्ध कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धाम परिसर में वर्षों से सेवा दे रहे सफाईकर्मियों, गार्डों और अन्य कर्मियों को महीनों से नियमित भुगतान नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनका जीवन यापन संकट में है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि धाम परिसर में पार्किंग शुल्क और चंदा संग्रहण की व्यवस्था पूरी तरह अनियमित हो चुकी है। उनका आरोप है क...