अयोध्या, जुलाई 19 -- अयोध्या संवाददाता। पौराणिक श्रृंगी ऋषि आश्रम के महंत की हालत शुक्रवार को ज्यादा बिगड़ गई,उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है। दर्शननगर मंडलीय अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सक उनके उपचार में जुटे हैं। सरयू नदी के किनारे शेरवाघाट क्षेत्र में श्रृंगी ऋषि के आश्रम में 100 साल पुराना रामजानकी का मंदिर है। इस मदिर के महंत बाब जगदीशदास हैं। लगभग छह दशक से आश्रम की सेवा करने वाले बाबा जगदीशदास इधर बीच अस्वस्थ चल रहे हैं। कई बार उनको स्वास्थ्य सबंधी दिक्क्तों के कारण डाक्टर को दिखाना पड़ा। अचानक तबियत बिगड़ने पर रविवार को 90 वर्षीय महंत बाबा जगदीशदास को दर्शननगर मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और आईसीयू में रखककर उनका इलाज किया जा रहा था। शुक्रवार को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उनको वेंटिलेंटर पर शिफ्ट करना पड़ा। गोसाईगंज क्षेत्र के शेरवाघा...