लखीसराय, जून 1 -- चानन, नि.सं.। प्रसिद्ध श्रृंगीऋषि धाम में नौ दिवसीय श्री रामचरित्र मानस यज्ञ की शुरूआत शनिवार को हुई। महायज्ञ शुरू होने के पूर्व सिंघौल गांव से 501 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली, जो मंदिर परिसर स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची। इसके पहले कला यात्रा को मुखिया प्रतिनिधि जीवन यादव, अमीत सागर, सकलदेव बिंद द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव भम्रण के लिए विदा किया गया। दोपहर बाद यज्ञ शुरू हुआ तो विधायक प्रह्लाद यादव द्वारा यज्ञ स्थल की परिक्रमा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...