अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या। सामाजिक समरसता व पर्यावरण संरक्षण के अभियान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन लोक भारती के तत्वावधान में निकाली गई श्रीराम रज यात्रा मंगलवार को अयोध्या पहुंची। इस यात्रा का स्वर्गद्वार मोहल्ले में स्थित कमियार स्टेट के मंदिर में संतों व रामभक्तों ने स्वागत किया। इस मौके पर हरिशंकरी के पौधों का भी रोपण किया गया। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि भगवान राम के चरण व आचरण दोनों ही वंदनीय है। अखिल कोटि ब्रह्माण्ड नायक प्रभु श्रीराम के चरण जिस भूमि में पड़े व भूमि पवित्र तीर्थ बन गयी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी सनातन समाज को एकजुट करने का अभियान चला रहा है। इस अभियान में सभी सनातनियों को सहयोगी बनना चाहिए। इस मौके पर संगठन के राष्ट्र...