नई दिल्ली, अगस्त 20 -- श्रुति हासन साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर हैं। वो सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं और तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 'लक', 'रामैया वस्तावैया', 'वेलकम बैक', 'गब्बर इ़ज बैक' जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। एक्टिंग के साथ-साथ श्रुति एक ट्रेंडेड म्यूजिशियन भी हैं। खास बात ये है कि श्रुति को दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री से खूब प्यार मिला है। अब एक्ट्रेस ने खुलकर दोनों इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की है। श्रुति ने साउथ स्टार्स को बॉलीवुड एक्टर्स से ज्यादा विनम्र बताया।साउथ एक्टर्स ज्यादा विनम्र द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में श्रुति ने कहा, "साउथ के स्टार्स बॉलीवुड के मुकाबले ज्यादा विनम्र होते हैं। वहां आर्टिस्ट्स के मन में ये डर रहत...