रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- पंतनगर। कैंपस स्कूल की मेधावी छात्रा श्रुति खुल्बे ने 2025 के नीट परीक्षा में राज्य रैंक 162 हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया और उन्हें एमबीबीएस के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है। श्रुति ने इंटरमीडिएट में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कैंपस स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया था। उनके पिता नवीन चंद्र खुल्बे रामगढ़ में फार्मासिस्ट हैं, जबकि माता सोनिया खुल्बे बाल नीलियम स्कूल, पंतनगर में सहायक अध्यापिका हैं। श्रुति की इस उपलब्धि पर परिवार, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...