मुजफ्फर नगर, मई 29 -- चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में श्रुतपंचमी के उत्सव के विधान का प्रारंभ हुआ, जिसके शशांक जैन ने ध्वजारोहण किया। उदघाटन सुनील जैन, अतुलजैन परिवार ने किया। मुख्य मंगल कलश यात्रा भूषण लाल, मुकेश जैन का परिवार रहा। विधान में राजकुमार जैन प्रवक्ता,राहुल, कलपेंद्र जैन,राकेश जैन, कुलदीप जैन, रामकुमार जैन,अनंतवीर्य जैन, अशोक जैन, एल आई सी अतूल जैन आदि के परिवार जन द्वारा विधान मंडप पर जिनवाणी पंचमेरु मंगलद्रव्य अष्ट प्रातिहार्य आदि विराजमान किये गए।जैन संस्कृति एवम नैतिक संस्कार के षष्टम दिन,अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार के सान्निध्य में आयोजित शिविर लगाया गया। डॉ पुनीत जैन का प्रवचन हुआ,उन्होने दौलतराम द्वारा रचित छहढाला ग्रंथ की छटवीं ढाल का आशय ...