हापुड़, अक्टूबर 8 -- हापुड़। नगर के कोठी गेट स्थित सनातन धर्म सभा के हॉल में सोमवार को जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर महाराज को 108 जैन साधकों द्वारा आहार दिया गया। धोती-दुपट्टा पहने जैन साधकों का जन समूह का दृश्य सभी को बहुत सुंदर लग रहा था। दिगंबर जैन मुनिराज 24 घंटे में एक ही बार निश्चित विधि विधान से अन्न-जल ग्रहण करते हैं। आहार को बनाने का कार्य भी पुरूष वर्ग ने ही किया। आचार्य नमोस्तु महाराज ने आहार-चर्या के उपरांत जैन साधको को प्रवचन देते हुए कहा कि दिगंबर जैन मुनि को आहार देना बहुत ही पुण्य का कार्य है। हापुड में चातुर्मास के तीन माह बीत चुके है। एक माह शेष बचा है जिन जैन परिवारों ने अपने घर पर अभी तक आहार देने का सौभाग्य नही प्राप्त किया है वह भी आहार देने का भाव बनाए। चातुर्मास का 75 प्रतिशत भाग निकल चुका है, केवल 25 फीसदी शेष है। ...