सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। श्री दिगम्बर जैन मंदिर, किरपी बाई जाटवान में श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा से मनाए गए। इस अवसर पर नेत्रहीन विद्यालय, कुष्ठ आश्रम एवं रेलवे स्टेशन पर नाश्ते के पैकेट वितरण किए गए एवं पशु पक्षी दया केंद्र मे दाना, गौशाला में पशुओं को चारा खिलाया गया। परम पूज्य आचार्य श्री 108 विमर्श सागर महाराज के आशीर्वाद से श्री पारसनाथ धर्म प्रभावना कमेटी द्वारा भव्य आयोजन किया गया। जन्म कल्याणक का श्रीफल राजीव जैन (झबरेडा) सपरिवार ने, तप कल्याणक का श्रीफल शशि जैन ने तथा मोक्ष कल्याणक का लाडू अरुण जैन, शशि जैन (बैंक वाले) एवं पं. महेंद्र जैन परिवार ने अर्पित किया। धार्मिक क्रियाएं पं. राजकुमार जैन द्वारा संपन्न कराई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...