नई दिल्ली, मई 25 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के बाद आज रविवार को श्री चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट भी दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। तीर्थ यात्रियों की भारी संख्या के बीच गुरुद्वार के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। आपको बता दें कि 30 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री हेमकुंड साहित के कपाट रविवार सुबह को पांच प्यारों कि ‌अगुवाई में गुरुग्रंथ साहब को सचखंड से दरबार साहब में सुशोभित किया गया, जिसके बाद दर्शन भी शुरू हो गया। पहले दिन लगभग साढे चार हजार तीर्थ यात्री हेमकुंड साहिब दर्शन करने को पहुंचे थे।विदित हो कि श्री हेमकुंड साहित के कपाट खुले से पहले इसकी भव्य तैयारी की जा रही है। Chamoli, Uttarakh...