रामपुर, अगस्त 7 -- रामपुर, संवाददाता। आदर्श कॉलोनी स्थित श्री हरि मंदिर में सावन माह के चलते बुधवार को रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। इस दौरान मंदिर में भंडारा भी हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री हरि मंदिर में बुधवार की संध्या को गणेश वंदना के साथ संगीतमय रुद्राभिषेक प्रांरभ हुआ। इस दौरान पंडित राम लखन शास्त्री ने नवग्रह पूजन, शिव चालीसा, शिव तांडव, भोलेनाथ का विधि-विधान के साथ पूजन कराया। रुद्राभिषेक के यजमान पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल सपरिवार रहे। इस दौरान मंदिर में काफी संख्या में भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। रुद्राभिषेक का आयोजन देर शाम तक किया गया। इस दौरान सभी ने बम-बम भोले, ओम नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जमकर जयकारे लगाए, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद आरती के बाद सभी...