बरेली, अगस्त 18 -- बिन पिए नशा हो जाता है जो राधे-राधे गाता है, हम दीवाने आ गए श्री राधे तेरे बरसाने में... आदि भजनों के साथ ही श्री हरि मंदिर में श्री राधाअष्टमी महोत्सव के शुभारंभ पर मंदिर परिसर का वातावरण राधामय हो गया। कार्यक्रम में रविवार को श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल ने कई शानदार भजन प्रस्तुत किये। प्रबंध समिति के सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि सोमवार शाम 5 बजे दिव्य मांगलिक कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 108 महिलाएं दिव्य मंगल कलश धारण कर श्री हरि मंदिर की परिक्रमा में शामिल होंगी। इसे बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरू होगी। इस दौरान अध्यक्ष सुशील अरोड़ा, अश्विनी ओबेरॉय, संजय आनंद, योगेश ग्रोवर, गोविंद तनेजा, डॉ. विनोद पगरानी और महिला मंडल से रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...