रामपुर, नवम्बर 4 -- सिविल लाइंस स्थित श्री हरि मंदिर में सोमवार को तुलसी विवाह की धूमधाम रही। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सालिगराम तथा तुलसी की विधिवत पूजा अर्चना की। तुलसी का श्रृंगार किया। भजन कीर्तन करते हुए भक्तों ने बारात निकाली। आदर्श कालोनी में बारात घूमकर वापस श्रीहरि मंदिर पहुंची। जहां बारात का स्वागत किया गया और बारातीयों को जलपान भी कराया गया। पंडित रामलखन शास्त्री ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...