संभल, मार्च 2 -- संभल/गवा । रजपुरा ब्लॉक के गांव मोलनपुर स्थित श्री हरि बाबा बांध धाम से 21 कोसीय परिक्रमा का आयोजन किया गया। शानिवार की सुबह हरि पूजा के बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लीला स्थली नवम परिक्रमा में ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर परिक्रमा को भव्य बनाते हुए हरि बोल हरि के जयकारों से भक्तिमय बना दिया। वहीं जगह-जगह रथ पर स्थापित हरि बाबा की प्रतिमा का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।मान्यता है कि हरि बाबा ने फाल्गुन कृष्ण षष्ठी के दिन दिव्य लीलाओं के रूपों में दर्शन दिए हैं। हरि बाबा ने श्री राम द्वारा बनाए गए राम सेतु बांध की तर्ज पर गुन्नौर तहसील के बाढ़ ग्रस्त इलाके में 40 किलोमीटर का बांध निर्माण श्रमदान से बनवा कर खादर प्रांत की बाढ़ से रक्षा की। हरि बांध धाम से परिक्रमा प्रारंभ होकर गांव सिलारे, उमेदपुर...