सीवान, सितम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के लालित बस स्टैंड, पी देवी मोड़, रामराज मोड़, बंगाली अखाड़ा, सब्जी मंडी समेत एक दर्जन स्थानों पर भव्य पूजा पंडाल बन रहा है। नवरात्र के तीसरे दिन बुधवार से ही विभिन्न पूजा समितियों के पंडालों व मुख्य मार्गों को रौशनी व रोलेक्स आदि से सजाया जा रहा है। नवरात्र के सातवें दिन सप्तमी को पट खुलने के साथ लोग यहां दर्शन पूजन को उमड़ेंगे। इसी क्रम में तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए श्री हरिसभा दुर्गा पूजा कमिटी की बैठक डाक बंगला स्थित चंदन दास के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की मुख्य ट्रस्टी तप्ती वर्मा ने की। बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारी, तीन दिन सप्तमी, अष्टमी व नवमी के भंडारे के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारे में बंगाली समुदाय के स...