सहारनपुर, मई 6 -- सहारनपुर। आवास विकास स्थित श्री हरिमंदिर में वेदमंत्रोच्चार के बीच भव्य प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हुआ। श्रीहरि मंदिर धर्म समिति के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में भगवान श्री सूर्यनारायण, शीतला माता व मां बगुलामुखी की प्रतिमाएं स्थापित की गयी। सोमवार की सुबह से ही श्री हरिमंदिर परिसर वेद मंत्रों और ऋचाओं से गूंजने लगा था। पं.तिलक राज पाराशर एवं पं. स्वर्ण पाराशर के सानिध्य में यज्ञाचार्य पं. उपेंद्र शर्मा के अलावा पं. हिमांशु कृष्णयै, पं.श्याम कुमार, पं.सवीन व पं.राजन पाराशर ने वेद मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं की स्थापना के लिए हवन-पूजन शुरु किया। मुख्य यजमान रामसहाय खुराना, अमरनाथ अरोड़ा व विजय विरमानी रहे। तीनों प्रतिमाओं की एक ही कक्ष में अलग-अलग स्थान पर स्थापना की गयी। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अरोड़...